हिसार : स्कूटी सवार ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर
हिसार, 20 नवंबर (हि.स.)। हांसी में बाइक पर सवार होकर बाजार से सामान लेने जा रहे एक बाइक सवार बुजुर्ग को सोमवार को तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग बाइक सहित सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन जगदीश कॉलोनी निवासी सतबीर ने बताया कि वह सोमवार सुबह घर से बाइक पर सवार होकर बाजार सामान लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही अपनी गली से बाहर आया तो दूसरी तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर जा गिरा जिससे उसके सिर और हाथ पर चोटें आई।
सतबीर ने बताया कि उसने स्कूटी सवार को मौके पर ही पकड़ लिया, लेकिन स्कूटी सवार युवक ने कहा वह इमरजेंसी में है, उसके रिश्तेदार की डेथ हो गई है और उसे वहां जाना था। इसलिए स्कूटी को तेज गति से चला रहा था। इसके बाद उसने युवक का मोबाइल नंबर लेकर उसे छोड़ दिया। सतबीर ने बताया कि स्कूटी पर नंबर नहीं लगा था।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/संजीव