हरियाणा एससी आयोग ने गृहसचिव को जारी किया नोटिस

 


24 नवंबर को पेश होने के निर्देश

आयोग चेयरमैन ने हिसार डीए ऑफिस में तैनात कर्मचारी की शिकायत पर लिया संज्ञान

फतेहाबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। यही नहीं, आयोग ने मामले में एसीएस होम को 24 नवंबर को पेश होने के भी आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रविंद्र बलियाला ने हिसार डीए ऑफिस में कार्यरत एक कर्मचारी की शिकायत पर की है। इसके बाद आयोग मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा।

आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रविंद्र बलियाला ने शनिवार को रतिया स्थित अपने कार्यालय में आयोजित वार्ता में बताया कि जब इस मामले में रिमांइडर भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो आयोग ने अगली कार्रवाई करते हुए एसीएस होम को नोटिस जारी किया। मामले में 24 नवंबर को एसीएस होम को पेश होने के लिए कहा गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर एसीएस होम पेश होकर मामले की जानकारी से आयोग को अवगत नहीं करवाएंगे तो आयोग मामले में एक तरफा कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होगा।

स्टेनोग्राफर कम लाइब्रेरियन ने आयोग को दी शिकायत

एससी आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र बलियाला ने बताया कि यह मामला हिसार डीए ऑफिस में स्टेनोग्राफर कम लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत रोहताश कुमार द्वारा शिकायत के माध्यम से आयोग के संज्ञान में लाया गया है। पीडि़त ने डॉयरेक्टर प्रॉसिक्यूशन संजय हुड्डा के खिलाफ आयोग को शिकायत सौंपी है। आरोप है कि डॉयरेक्टर प्रॉसिक्यूशन ने मार्च माह में रोहताश को बुलाकर बेवजह लताड़ लगाई, जिससे रोहताश को तनाव हो गया और अप्रैल माह में उसने शिकायत के माध्यम से इंसाफ के लिए आयोग का दरवाजा खटखटाया। इस पर आयोग ने कार्यवाही करते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सही तथ्य और सूचना उपलब्ध करवाने बारे कहा था। जिस पर एसीएस होम ने डॉयरेक्टर प्रॉसिक्यूशन और एससी आयोग को पत्र भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन