पानीपत में एक दिन के उपवास पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
पानीपत, 11 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में मनरेगा बचाओ संघर्ष अभियान के अंतर्गत रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी पानीपत द्वारा शहर के ऐतिहासिक किला पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा गया। इस अवसर पर शहरी जिला अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि इस सांकेतिक उपवास का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने और महात्मा गांधी जी के नाम से छेड़छाड़ के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ शांतिपूर्वक तरीके से विरोध दर्ज कराना है।
जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष रमेश मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की रोजी-रोटी और सम्मान से जुड़ा अधिकार है, जिसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। ओर संविधान तथाा गांधी जी के विचारों पर सीधा हमला है। इस अवसर पर अभियान के पानीपत जिला प्रभारी सुरेश गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी सचिन कुंडू, पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, शहरी जिला अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह, पूर्व प्रत्याशी वरिंदर बुल्ले शाह, प्रेम सचदेवा, कंवर सिंह छौक्कर, पूर्व प्रत्याशी खुशीराम जागलान, वरिष्ठ नेता संजय छौक्कर, कहा कि मनरेगा, महात्मा गांधी जी का विचार है और इस विचार से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा