सिरसा: सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों की बदौलत हर वर्ग खुशहाली की और अग्रसर: आदित्य

 


चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने गांव देसूजोधा, पिपली व घुंकावाली का किया दौरा

सिरसा,4 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने जनहित में व्यवस्था परितर्वन के लिए न केवल ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, बल्कि धरातल स्तर पर आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। सरकार द्वारा अनेक ऐसी योजनाएं लागू की गई है जिनकी बदौलत हर वर्ग खुशहाली की और अग्रसर है।

हरियाणा मार्केटिंग बार्ड के चेयरमैन आदित्य रविवार को जिला के गांव देसूजोधा, पिपली व घुंकावाली में आमजन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी और जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से जनता के हित में आयुष्मान, उज्जवला, चिरायु, दयालु, निरोगी हरियाणा फिट भारत, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, अंत्योदय योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता के हित में चलाई गई योजनाओं का लाभ जनता को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और इनका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA