कैथल: संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों को रिहा करने व खराब फसल के लिए मांगा मुआवजा
कैथल,11 मार्च (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक कर किसान आंदोलन में गिरफ्तार किए गए किसानों को जल्द रिहा करने की मांग की है। सोमवार को पू़डरी के किसान भवन में हुई संयुक्त मोर्चा की बैठक की अध्यक्षता भूराराम पबनावा ने की। बैठक में भूराराम पबनावा ने किसान आंदोलन में गिरफ्तार किसानों को रिहा करने और बैठकर समस्या का समाधान करने की मांग की।
बैठक में कहा गया कि अगर जल्द मसले का हल नहीं किया गया, तो किसान बड़ा फैसला लेकर दिल्ली कूच करेंगे। किसान नेताओं का कहना था कि हरियाणा की सभी मंडियों में गेहूं बिकनी चाहिए और किसानों को बारदाना मिलना चाहिए। बे-मौसमी बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का किसानों को प्रति एकड़ 40 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए। जिन किसानों ने कई साल से सिक्योरिटी भर रखी है, उन्हें जल्द कनेक्शन दिए जाएं और बड़े ट्रांसफार्मर भी दिए जाएं। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बलवान पाई, राष्ट्रीय सलाह कार अजित हाबड़ी, प्रचार मंत्री पाला राम, करतार सिंह पाई, जगदीश पाई, बलमत पाई, विजेन्द्र पाई, किताबा पाई, हरपाल संगरौली ने हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव