कैथल: भारी ठंड भी नहीं रोक पाई संकल्प यात्रा का कारवां

 




राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने ग्रामीणों को कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई

कैथल, 4 जनवरी (हि.स.)। भारी ठंड और धुंध भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का कारवां नहीं रोक पाई। गुरुवार को गांव फरियाबाद व सेरधा में संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों लोग पहुंचे। राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने ग्रामीणों को कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई।

यात्रा के तहत गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राज्य मन्त्री कमलेश ढांडा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गांव में कमलेश और शीला को मुफ्त गैस कनैक्शन के साथ गैस सिलेंडर और गैस चुल्हा भी दिया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आज इसी संकल्प को पूरा करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश के करोड़ों लोगों को सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब गरीब और वंचित भी विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे। इस मौके पर डिप्टी सीईओ जिला परिषद कंचन लता, सुशील पांचाल,कपिल दीक्षित, अशोक कुमार, कृष्णा देवी, सतपाल, जगदीश चंद्र, दुली चंद, अमरजीत ढुल, सोनू, अजमेर सिंह, आनंद महीपाल, गुलशन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव