सोनीपत में सफाई कर्मियों ने सीएम का पुतला जलाया

 


सोनीपत, 16 नवंबर (हि.स.)। ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरने पर बैठे हैं। सरकार ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से वार्ता करने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दिल्ली चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया।

यूनियन ब्लॉक सचिव चांद ने बताया कि सोहटी गांव में दो सफाई कर्मियों को सरपंच द्वारा हटा दिया गया है। एसडीएम डॉ अनमोल से यूनियन के डेलिगेट्स मिला। एसडीएम द्वारा निष्पक्ष जांच करवा दी गई है। शुक्रवार को बीडीपीओ की उपस्थिति में सफाई कर्मियों के पक्ष में अंतिम निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है।

जिला संयोजक व जिला सचिव राजेश टॉकी सफाई कर्मी के हिस्से में मानदेय और शोषण से ज्यादा कुछ नहीं मिलता। सीटू की राज्य सचिव सुनीता ने प्रत्येक मजदूर, किसान, कर्मचारी परेशान हैं और सभी संगठन सफाई कर्मियों के समर्थन में खड़े हैं। आशा वर्कर की प्रधान रेखा सुनीता, खरखौदा खंड से कृष्ण, विनोद सुरेंद्र, प्रेम सिंह,राई खंड से राजेश जशमेर,नवीन,सोनीपत खंड से राकेश, देविंदर, मुंडलाना खंड से सतबीर आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /