सिरसा: सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर चौटाला वासियों ने दिया धरना

 


सिरसा, 28 जुलाई (हि.स.)। जिला के चौटाला गांव में जन स्वास्थ्य विभाग की अनियमितताओं और लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों ने सोमवार को धरना दिया और विभाग पर सीवरेज लाइन बिछाने के बाद सडक़ों के निर्माण में धांधली का आरोप लगाया। ठेकेदार द्वारा बिना ठोस पत्थर डाले मिट्टी पर ही सीमेंट-कंक्रीट (सीसी) की सडक़ बिछाने के काम का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है।

ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए सोमवार शाम को जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विशाल ज्याणी गांव पहुंचे और धरनारत ग्रामीणों से बात की। उन्होंने निर्माणाधीन सडक़ पर बिछाई गई बजरी के सैंपल भी लिए। धरने पर स्थानीय विधायक आदित्य देवीलाल भी पहुंचे और ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया। विधायक आदित्य देवीलाल ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का ग्रामीणो को भरोसा दिलाया।

ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे नवनिर्मित सडक़ें ज़्यादा दिन नहीं टिकेगी। का. राकेश फगोडिया सहित अन्य ग्रामीणों ने विभाग से इस मामले का तुरंत संज्ञान लेने और दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने यह सवाल भी उठाया कि जब चौटाला जैसा नेताओं का गांव होने के बावजूद यह स्थिति है, तो अन्य जगहों का क्या हाल होगा। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डबवाली आकर एसडीएम अर्पित संगल से भी मिला।

राकेश फगोडिय़ा और अन्य ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस मामले में सख्त कदम उठाएगा और गुणवत्तापूर्ण सडक़ें गांव में बनाई जाएंगी। ये भी मांग हैं कि डीसी और एसडीएम खुद आकर निरीक्षण करें और ये दोनों अधिकारी अपनी मौजूदगी में सैंपल भरवाकर जांच करवाएं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सही गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करके सडक़ें नहीं बनाई गईं तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma