फतेहाबाद: बॉयलाज को रोकने की सिफारिश के विरोध में समग्र शिक्षा कर्मचारियों में रोष

 


समग्र्र शिक्षा कर्मचारियों का अहित नहीं होने देंगे : दुड़ाराम

फतेहाबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। वित्त विभाग द्वारा हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के कर्मचारियों को मिल रहे बॉयलाज को रोकने की सिफारिश का पत्र जारी करने के रोष स्वरूप गुरुवार को सर्व शिक्षा कर्मचारी संघ के जिला प्रधान व सेंकड़ों सदस्यों ने विधायक दुड़ाराम को उनकेे कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

विधायक को ज्ञापन देने पहुंचे सर्व शिक्षा कर्मचारी संघ के जिला प्रधान विजय सिंह बिश्नोई ने विधायक को बताया कि वित्त विभाग केे अधिकारियों ने सरकार की सलाह लिए बिना गैर-जिम्मेदाराना तथा कर्मचारी विरोधी फैसला लिया, जिससे समग्र शिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे हजारों कर्मचारियों के पेट पर लात मारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग द्वारा सर्विस बॉयलाज पर रोक लगाने तथा एचकेआरएन में शामिल करने की सिफारिश से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से समग्र शिक्षा के कुछ कैटेगरी के कर्मचारियों को वेतन भी रोका हुआ है, जो कि दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई है। वेतन रोके जाने से सभी त्यौहार तो फीके रहे, बल्कि कर्मचारियों को अपना परिवार पालने के लाले पड़ गए हैं।

उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के कर्मचारी लगभग 20-20 वर्ष से काम कर रहे हैं तथा उन कर्मचारियों की भर्ती पूर्ण रूप से संवैधानिक तरीके से की गई थी। परिषद ने वर्ष 2013 में कर्मचारियों को बॉयलाज का लाभ दिया गया था। कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से विधायक से मांग की कि कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित रखते हुए वित्त विभाग द्वारा एडवाइजरी के पत्र को तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए और कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए।

विधायक दुड़ा राम ने कर्मचारियों की मांगों को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला लाएंगे तथा मुख्यमंत्री से उक्त मामले का सकारात्मक ढंग से समाधान करने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारी हितैषी सरकार है तथा किसी भी कर्मचारी का अहित नहीं होने देंगे। इस मौके पर जिला प्रधान विजय बिश्नोई, राम स्वरूप बागड़ी, पवन कुमार शर्मा, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, नरसी राम, लक्ष्यविन्द्र सिंह, कृष्ण शर्मा, आत्मा राम, रमन कुमार, प्रदीप कुमार, रश्मि रानी, रजनी, कविता कौशिक, मिनाक्षू, कुलदीप सिंह, ज्योति, सीमा दुबट, सविता बाना, लक्ष्मी रानी, सोनिल गोदारा सहित सैंकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव