सोनीपत: विकास कार्यों में देरी करने वाले अधिकारियों का वेतन कटेगा: डा. मनोज कुमार
-उपायुक्त की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवल्पमेंट एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
सोनीपत, 27 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने डिस्ट्रिक्ट डेवल्पमेंट एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में डी-प्लान के तहत किये जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद कहा कि लंबित विकास कार्यो को समयबद्धता के साथ पूरा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि विकास कार्यों में देरी होने पर संबंधित अधिकारियों के वेतन से दस प्रतिशत राशि काटी जाएगी। बजट का सदुपयोग न होने पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की एसीआर में उल्लेख किया जाएगा। वे बुधवार को डिस्ट्रिक्ट डेवल्पमेंट एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डा. मनोज कुमार कर रहे थे।
उपायुक्त ने वर्ष 2022-23 तथा 2023-24 के अंतर्गत किये जाने वाले डी-प्लान के विकास कार्यों का ब्यौरा लिया। ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में करवाये जाने वाले सभी विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एक-एक विकास कार्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए स्टेटस रिपोर्ट लेने के साथ निर्देश दिए कि डी-प्लान के लिए अलग से डैशबोर्ड बनवायें, जिस पर सभी विकास कार्यों की पूर्ण जानकारी अपलोड की जाए। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढि़लाई स्वीकार्य नहीं है। आंगनवाडिय़ों में शौचालय निर्माण का कार्य सर्व शिक्षा अभियान को सौंपा। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, सीटीएम पूजा कुमारी, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीईओ नवीन गुलिया, पीओ जोगेंद्र आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव