झज्जर: नेत्रदानी परिवार का बेटा बना फाइटर पायलट

 


-कमीशन प्राप्त कर लौटे सक्षम सिंह का हुआ अभिनन्दन

झज्जर, 5 मार्च (हि.स.)। गांव जसोरखेड़ी के नेत्रदानी देशवाल परिवार का बेटा सक्षम भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बना है। कमीशन प्राप्त करके लौटे सक्षम सिंह का परिजनों और ग्रामीणों मंगलवार को द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि इस परिवार के तीन सदस्य नेत्रदान कर चुके हैं।

सक्षम सिंह का जन्म सन 1999 में गांव जसोर खेड़ी के एक साधारण परिवार में हुआ। इनकी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा बहादुरगढ़ स्थित बाल भारती स्कूल में हुई। उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की। साथ ही एनसीसी में सी सर्टिफिकेट प्राप्त करके 2021 में राजपथ पर अयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में भी भाग लिया।

बता दें कि सक्षम सिंह का परिवार नई पहल करने व समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। इस परिवार से सक्षम सिंह के दादा चौधरी रणधीर सिंह ठोलेदार, दादी रामकली देवी व बुआ ओमवती ने मरणोपरांत नेत्रदान करके दूसरों की जिंदगी को रोशनी दी है। फिलहाल सक्षम का परिवार बहादुरगढ़ में रहता है। इनके पिता डॉ. कर्मवीर सिंह दिल्ली सरकार में प्रधानाचार्य के पद पर आसीन हैं और माता गृहिणी हैं। जबकि छोटी बहन बीटेक की पढ़ाई कर रही है।

सक्षम ने देश सेवा का संकल्प लेते हुए भारतीय वायु सेना का रुख किया है। इस अवसर पर गांव की तरफ से रणधीर सिंह तथा ओमप्रकाश ने फूल मालाओं से सक्षम सिंह का स्वागत किया। वहीं, सक्षम ने गांव के युवाओं को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ताकि वे अपने भविष्य का सही निर्माण कर सकें। समारोह में हरश्रृंगी देवी मंदिर की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सतवीर सिंह देशवाल, कोषाध्यक्ष मास्टर राज सिंह, खेड़ी जसोर गांव के सरपंच अनिल कुमार, जसोर खेड़ी के सरपंच वीरेंद्र, लोहारहेड़ी गांव से पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि रवि, रोहतक लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप देशवाल व भाजपा नेता कर्मवीर राठी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन मास्टर रवींद्र तहलान ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव