जींद:राज्यस्तरीय खेलों में ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने वाले सक्षम का हुआ स्वागत
जींद, 18 नवंबर (हि.स.)। कुरूक्षेत्र में आयोजित हुई राज्यस्तरीय स्कूली खेलों में अंडर-11 में ऊंची कूद में एसजीएसडी पब्लिक स्कूल उचाना मंडी के चौथी कक्षा के सक्षम थलोड ने गोल्ड मेडल जीता। शहर के प्रमुख बाजारों से होकर निकला जुलूस में पुष्प वर्षा करके उसका स्वागत किया गया।
प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सक्षम ने उचाना ही नहीं बल्कि जींद जिले का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उसने कुरूक्षेत्र में आयोजित स्कूली स्तर की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 4 फीट 3 इंच कूद लगा कर पहला स्थान प्राप्त किया। हर बच्चे को चाहिए कि वह सक्षम की तरह अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
सक्षम ने कहा कि जिस तरह अर्जुन का निशाना मछली की आंख थी उसी तरह उसकी नजर ऊंची कूद में जीत पर थी। उसके कोच एवं परिवार के सदस्यों का पूरा साथ उसे मिला। सक्षम के पिता संदीप थलोड़ ने बताया कि एथलेटिक्स में उसकी शुरू से ही रुचि रही है। रिले रेस में भी सक्षम पहले स्थान पर रहा। पंजाब में विद्या भारती द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय खेलों में सक्षम 200 मीटर रेस में प्रथम रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन