सोनीपत: संत कबीर ने समाज को आंडबरों से बचाया: रामचंद्र जांगड़ा
सोनीपत, 29 जून (हि.स.)। खरखौदा शहर के मटिंडू मार्ग पर संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम में संत कबीर दास जी की प्रतिमा का मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम समापन के बाद देसी घी के भंडारे का आयोजन किया गया।
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा ने शनिवार को संबोधन में कहा कि भारत वर्ष सिद्ध, संतों की तपोभूमि है। जब-जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है, तब तब किसी न किसी रूप में भगवान जगत का कल्याण करने के लिए अवतरित होते हैं। इसलिए संत कबीर दास जी व अन्य संतों ने समाज से आडंबरों को दूर करने में अपनी विशेष भूमिका निभाई है। धर्म व जाति पाती के बंधन से ऊपर उठकर प्रत्येक जाति धर्म के महापुरुषों, संतों व विद्वानों का सम्मान करना चाहिए।
ईश्वर प्रत्येक प्राणी के हृदय में निवास करते हैं। केवल भ्रम के वशीभूत होकर लोग जीवन भर भटकते रहते हैं। मन को पवित्र रखना ही जीवन का सार है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि हमेशा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर उनका अच्छा भविष्य तय करना चाहिए। बेटी को हर हाल में शिक्षित करें।
उन्होंने संत कबीर दास भवन के लिए 11 लाख रूपए व विश्वकर्मा मंदिर के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। समिति प्रधान हीरालाल इंदौरा, गुलशन राय ठेकेदार,जिला पार्षद मंजीत भोला, एडवोकेट गजे सिंह, अनिल कुमार, धर्मवीर दहिया, सुनील पांचाल, कैप्टन बलवान सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सांसद जांगड़ा का फूल माला पहनाकर, पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव