जींद : काब्रच्छा गांव पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का हुआ भव्य स्वागत

 


जींद, 29 मार्च (हि.स.)। गठबंधन टूटने के बाद अपने हलके में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का शुक्रवार को काब्रच्छा गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ-साथ पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया। 50 से अधिक कार्यक्रमों में पूर्व डिप्टी सीएम ने हिस्सा लिया। गठबंधन सरकार का हिस्सा रहते हुए करवाए गए कामों के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी देते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए।

दुष्यंत चौटाला के दौरे के चलते कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दिया। आधा दिन काब्रच्छा गांव में पूर्व डिप्टी सीएम रहे। कार्यकर्ताओं को नाम लेकर बुलाने के साथ-साथ बुजुर्गों को अपने पास बुलाकर बैठाते वो नजर आए। बुजुर्गों से विस्तार से चर्चा करने के साथ उनका आशीर्वाद भी लेते हुए दिखे। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि उचाना हलके से राजनीति नहीं बल्कि दिल का रिश्ता है। उचाना हलका उनकी कर्मभूमि है यहां के लोगों ने हर दौर में साथ दिया है। जब वो राजनीति में आए भी नहीं थे तो उचाना आते थे। 2009 के विस चुनाव के बाद डॉ. अजय सिंह चौटाला द्वारा हिसार लोकसभा से उप चुनाव लड़ा तो उसमें भी वो उचाना हलके में आए थे। यहां के लोगों के साथ उनका दिल का रिश्ता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में उचाना हलके से रिकॉर्ड जीत मिली थी। बीते विस चुनाव में उचाना के मतदाताओं ने रिकॉर्ड जीत देने का काम किया। उचाना हलके में आने के बाद ऐसे लगता है जैसे कि वो अपने घर के सदस्यों के बीच पहुंच गए है। यहां के लोगों के प्यार, समर्थन से जो थकावट होती है वो दूर हो जाती है।

उचाना हलके पर सबकी नजर रहती है क्योंकि राजनीति का गढ़ उचाना है। यहां जिसकी हवा होती है उसकी पूरे प्रदेश में हवा होती है। यहां के लोगों के बीच कोई भाषण देने नहीं बल्कि वो अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आए है। एक गांव में 50 से अधिक कार्यक्रम आयोजित होने से साफ संदेश है कि उचाना हलके में निरंतर जेजेपी का जनाधार बढ़ रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं के सहयोग से 10 सीटें जीतकर आए। प्रदेश को स्थाई सरकार देने के लिए सरकार के सहयोगी बने। साढ़े चार साल तक हर वर्ग के हितों के लिए काम किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव