जींद: हम चाहते थे बृजेंद्र सिंह को मिले कांग्रेस की टिकट: नैना चौटाला

 


जींद, 1 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला ने उचाना हलके से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत बुधवार को हलके के डूमरखा खुर्द गांव से की। आधा दर्जन गांव से अधिक में जेजेपी उम्मीदवार पहुंची। यहां पहुंचने पर महिलाओं ने उनका गीत गाकर, फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां पर महिलाओं से गले मिलकर तो बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

नैना चौटाला ने कहा कि सांसद तो उचाना हलके से संबंध रखने वाले बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह भी थे। आज हिसार लोकसभा के किसी गांव में जाते है तो वहां पूछे कि पिछले सांसद को देख तो वो कहते है कि लापता सांसद है उस सांसद को हमने देखा नहीं है। जिस सांसद की 25 करोड़ की लैप्स होती हो रही है ये बड़े शर्म की बात है। सरकार का पैसा विकास कार्यों में तो लगा दो। ये कौन सा हमारे बैंक खातों से जा रहा है। सांसद रहते हुए बृजेंद्र सिंह ने सांसद निधि खर्च नहीं की। हम तो चाहते थे कि बृजेंद्र सिंह को टिकट मिले तो हम उनसे लोगों के बीच खड़ा करके सवाल पूछे लेकिन टिकट नहीं मिली। नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को विस चुनाव में 47 हजार मतों से उचाना हलके के लोगों ने विजयी बनाने का काम किया था। मैं तो महिला हॅूं मेरे को उससे अधिक मतों से विजयी बनाने का काम करें। महिलाओं का बड़ा सहयोग, साथ मिल रहा है।

ताऊ देवीलाल की तरह दुष्यंत को भी करेंगे सदियों तक लोग याद

नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला जब सांसद बन कर गए थे तो लोगों की आवाज को संसद में उठाने का काम किया। आज स्व. चौ. देवीलाल को पेंशन के लिए याद किया जाता है। आज पेंशन 3 हजार है भविष्य में बेशक 11 हजार हो जाए। पेंशन मिलते ही हर कोई कहता है कि ये तो ताऊ देवीलाल की देन है। ट्रैक्टर पर टैक्स माफ करवाने का काम दुष्यंत चौटाला ने किया था। ट्रैक्टर लेकर दुष्यंत चौटाला सांसद रहते हुए संसद गए। इसलिए सदियों तक दुष्यंत चौटाला को ट्रैक्टर पर लगे टैक्स को माफ करवाने के लिए याद किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव