जींद: केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना : बृजेंद्र सिंह

 


जींद, 18 जुलाई (हि.स.)। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना गलत है। ऐसा लगता है जिस तरह का खाका तैयार किया गया है उससे पेंशन ना देनी पड़े इसलिए ये योजना सरकार लेकर आई है। बेरोजगारी बढ़ रही है ऐसे में भर्ती में कमी नहीं आएगी लेकिन आप फौज को एक अधकचरा स्वरूप दे रहे हो जिसके परिणाम आने वाले दिनों में खतरनाक साबित होंगे। ये योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना है।

पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह वीरवार को गांव घसो खुर्द में कार्यकर्ताओं व ग्राीणों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा बीजेपी के साथ जाने भूल के बयान पर पूर्व सांसद ने कहा कि अब कुछ कहते रहो अब इन बातों का कोई मतलब नहीं। बीजेपी के साथ जो गठबंधन जेजेपी ने तोड़ वो किसी मुद्दे पर नहीं तोड़ा। बीजेपी को शायद ये लगता था कि जो कांग्रेस का रूझान बढ़ रहा है उसको कम करने के लिए ये गठबंधन तोड़ कर कांग्रेस के वोट प्रभावित करने का काम कर सकते है। इस बार विस चुनाव में मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी के बीच होगा। जेजेपी, इनेलो सहित कोई भी दल मुख्य धारा में नहीं नजर आ रहे है। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस द्वारा ओबीसी का आरक्षण मुस्लमानों को दिए जाने के बयान पर पूर्व सांसद ने कहा कि हरियाणा में हिंदू-मुस्लमान मसला कब आ गया, लेकिन बीजेपी लाना चाहती है। लोकसभा चुनाव में भी बहुत प्रयास किया गया।

ये ही हरियाणा में अब प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की जो भाषा, भड़काऊ चीजें है ये हरियाणा के लोग मैं मानता हॅूं समझते है। हमारा समाज का जो आधार है वो भाई चारे पर आधारित है। भाजपा द्वारा लोगों को जात, धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश में तीसरी बार डबल इंजन सरकार के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान पर बृजेद्र सिंह ने कहा कि डबल इंजन छोड़ो इस बार बड़े वाला इंजन ही ढीला हो लिया वो भी दूसरों के पहियों पर चल रहा है। हरियाणा में जो इंजन था वो खत्म हो चुका है। यहां पर रेल नहीं चलेगी। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल में जाने पर वजन कम होने पर पूर्व गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व सांसद ने कहा कि अनिल विज पता नहीं किस तरह की अनाप-श्नाप बयान बाजी करते रहते है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA