जींद : केेंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति होगी रोजगारपरक साबित : बंडारू दत्तात्रेय

 


जींद, 6 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 2020 में लागू की गई नई शिक्षा नीति रोजगारपरक साबित हो रही है। नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के नैतिक मूल्यों एवं चरित्र निर्माण पर मुख्य फोकस किया गया है। नई शिक्षा नीति में नई तकनीक, नए लक्ष्य तथा नए अनुसंधान अवसरों का सृजन व्यापक स्तर पर किया गया है। इस नीति के तहत भविष्य में शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी स्वावलम्बी,उद्यमी तथा स्वरोजगार स्थापित करने की महारत हासिल कर सकेंगे। वे बुधवार को उचाना के राजीव गांधी महाविद्यालय में आयोजित राजीव गांधी महाविद्यालय एवं बीरेंद्र सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिग के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।

दत्तात्रेय ने कहा कि अब तक लागू की गई शिक्षा नीतियों में केवल उच्च शिक्षण संस्थानों एवं समृद्व परिवारों के विद्यार्थी की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हुआ करते थे। वर्तमान शिक्षा नीति में ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर शिक्षा की दृष्टि से पिछड़े इलाकों तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभागी बनाने पर जोर दिया गया हैं। इसके लिए एमबीबीएस, आईआईटी जैसे कोर्सों की पढ़ाई मातृ एवं राष्ट्र भाषा में करवाई जाएगी। प्रतियोगिता के इस युग में कौशल विकास की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए भारत सरकार द्वारा मेक इन इंडिया तथा स्किल इंडिया जैसी सराहनीय मुहिम शुरू की गई है। सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का आना कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा दायक साबित होगा।

समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 तथा 2022-23 के करीब 235 विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की। इसके अलावा गुड अकेडमिक रिकार्ड के लिए रीना, सूजल, काजल , मोनिका तथा तुलसी सहित पांच लड़कियों को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया। डिग्रियां प्राप्त करने वालों में एमए इतिहास, बीए कलां संकाय, विज्ञान, तथा नर्सिंग के विद्यार्थी शामिल थे। राज्यपाल के महाविद्यालय आगमन पर पुलिस के जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिया। पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह ने कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का आने पर आभार प्रकट किया। जब चौ. बीरेंद्र सिंह केंद्र में मंत्री थे तो उनके साथ केंद्र में बंडारू दत्तात्रेय भी मंत्री थे। शुरू से ही मिलनसार स्वभाव उनका आमजन से रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव