जींद: राहुल गांधी को अनिल विज द्वारा दिए गए चुनाव लडऩे के चैलेंज का बयान बेतुका : बृजेंद्र सिंह

 


जींद, 10 जुलाई (हि.स.)। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनके खिलाफ चुनाव लडऩे के बयान को पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने बुधवार को बेतुका बयान बताते हुए कहा कि अनिल विज को पता होना चाहिए कि राहुल गांधी दो जगहों से बड़े अंतर से सांसद बने है। केरल से लेकर यूपी तक वो चुनाव लड़ चुके है। इस तरह के बयान देना मात्र चर्चा में रहने से ज्यादा कुछ नहीं है। ये बयान बिल्कुल बेतुका है।

गांव सफा खेड़ी में विकास सफा खेड़ी के निवास पर पत्रकार वार्ता में पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आगामी 100 दिन भाजपा की पोल खोलने के बयान पर पूर्व सांसद ने कहा कि साढ़े चार पहले पोल खोल देते तो आज जो नौबत आई है वो उनके लिए नहीं आती। इनेलो, बसपा के बड़े नेताओं की मुलाकात से प्रदेश के तीसरे मोर्चा बनने के संकेत पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा। जब तक चुनाव आएगा तीसरा, चौथा, पांचवा मोर्चा बनेंगे। छात्तर में सरकारी कॉलेज की बिल्डिंग नहीं बनने पर बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि 2014 से 2019 तक बहुत काम मंजूर हुए, काफी बड़े प्रोजेक्टों के शिलान्यास हुए। जो सरकार में दो नंबर पर थे वो दावे तो बड़े-बड़े करते थे लेकिन उचाना के लिए कुछ नहीं किया। छात्तर का सरकारी कॉलेज ही नहीं बल्कि पेगां में बनने वाला ड्राइविंग स्कूल, उचाना कलां का फोरलेन बाइपास सहित अनेकों ऐसे काम है जिन पर 2019 के बाद से अब तक काम शुरू नहीं हुआ। ये पांच साल उचाना के विकास की दृष्टि से दुर्भाग्यपूर्ण रहे। दुष्यंत चौटाला के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट नहीं मिलने पर बीरेंद्र सिंह परिवार कहा जाएंगा के बयान पर बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि हम तो यही रहेंगे और कहां जाएंगे। वह (दुष्यंत चौटाला) अपनी चिंता करें उन्हें मेरी चिंता क्यों हो रही है। वे अब कहीं भी मुकाबले में नहीं है । वह बयान बाजी से कोशिश करते हैं कि लोगों की सोच के अंदर रह सके। राज्यसभा के संदर्भ में बयान दिया हो चाहे इस तरह की बात हो। हरियाणा की राजनीति में उनकी जो स्थिति है उनको भी पता है। कोई प्रमाण की आवश्यकता थी तो वह लोकसभा चुनाव में मिल गया। प्रदेश में एक प्रतिशत से कम वोट जेजेपी को मिले।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / Sanjeev Sharma