जींद : देर से सही हलके के लोगों को समझ में आई अपने तो अपने होते है : प्रेमलता
जींद, 10 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा पूर्व विधायक प्रेमलता ने रविवार को जारी बयान में कहा कि अपने तो अपने होते है ये बात हलके के लोगों को देर से ही सही अब समझ में आ गई है। उचाना हलका उनका अपना हलका है। यहां के लोग उनके परिवार के सदस्य की तरह है। बीती सरकार में हर गांव में विकास बिना भेदभाव के करवाने का काम किया। विस चुनाव में हलके के मतदाता झूठे वायदों, बातों में बहक गए। इसका नुकसान ये हुआ कि जिस रफ्तार से हलके में विकास की रफ्तार तेज हुई थी वो कम हो गई है।
डिप्टी सीएम पर आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि जानबूझ बीती सरकार में मंजूर हुए कामों को नहीं होने दिया जा रहा है। विस चुनाव की घोषणा से पहले उचाना कलां फोरलेन बाईपास का शिलान्यास सीएम ने किया, उस पर आज तक काम नहीं हुआ। छातर को महाग्राम का दर्जा मिलने के बाद यहां पर जो कॉलेज बनना था उसको लेकर आज तक काम शुरू नहीं हुआ। उचाना नपा की पुरानी बिल्डिंग, लाइन पार पशु अस्पताल के पास शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनना था उस पर काम शुरू नहीं हुआ। ऐसे अनेकों काम है जिन पर काम शुरू जानबूझ कर नहीं करवाया जा रहा क्योंकि इसका श्रेय बीती सरकार में जो विधायक (पे्रमलता) रही कहीं उसको न मिल जाए।
उन्होंने कहा कि विस चुनाव में वो यहां से विधायक बनती तो जो उचाना के विकास को लेकर जो सोचा था उससे अधिक काम इस बार करवाने का काम करती। हलके के मतदाता साफ दिल के है ऐसे में बाहरी लोग चुनाव के समय उनको बहका कर वोट ले जाते है। यहां के लोगों की याद विपक्षी दलों को सिर्फ चुनाव के समय, रैली के समय आती है। चुनाव जीतने के बाद सत्ता में हिस्सेदारी मिलने पर उन्हें सिर्फ अपना गृह जिला सिरसा, रोहतक याद आता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह एवं पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह अपने कार्यकर्ताओं के यहां आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए हलके में आए हुए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव