अगले दो वर्ष में दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बन जाएगा भारत: नायब सैनी

 


- बेरी की विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री सैनी ने किया दावा

- गांवों के विकास पर ध्यान दें सरपंच, पैसों की कोई कमी नहीं: सैनी

झज्जर, 5 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांवों को मजबूत बनाने में लगे हैं। देश के तमाम घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य करने की दिशा में काम कर रहे हैं, इसलिए अगले दो वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बन जाएगा।

मुख्यमंत्री सैनी रविवार को बेरी में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में उन्होंने का रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री सैनी ने रैली में सरपंचों को भी भरोसा दिया कि गांव के विकास पर ध्यान दें, पैसों की कोई कमी नहीं है, रही बात कार्यों को सरल करने की वो जिम्मेदारी मेरी है।

सैनी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को सिर्फ भ्रष्टाचार में आगे बढ़ाया है, जबकि भाजपा ने भ्रष्टाचार को मिटाया है। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य जनता को आत्मनिर्भर और देश को विकसित करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। मोदी सरकार ने सड़क, रेल व हवाई यातायात को सुगम करके समस्याओं और परेशानियों को कम किया है। सैनी ने कहा कि भाजपा ने झज्जर जिले में एम्स दिया है।

सरपंचों का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंच गांव और वार्ड के विकास के लिए किसी प्रकार की चिंता ना करें। आचार संहिता हटने के बाद गांवों में विकास के काम तेजी से करवाए जाएंगे और कार्यों का सरलीकरण किया जाएगा।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में स्पष्ट लिखा है कि आने वाले समय में देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानि समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। इस देश में नागरिकों के लिए अलग-अलग कानून नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार जब लोग वोट देंगे तो उन्हें यह देखकर देना है कि उन्हें समान नागरिक संहिता चाहिए या वह लोग चाहिए जो धारा 370 को फिर से बहाल करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को तोड़ा तो सबसे ज्यादा खुशी इस झज्जर जिले के लोगों को हुई क्योंकि सेना में झज्जर जिले के बड़ी संख्या में जवान हैं।

भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था और इस दौरान किसानों की आमदनी 2 गुना से ज्यादा हुई है और सरकार 14 फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है। वर्ष 2014 में रेल का बजट केवल 30 हजार करोड़ रुपये होता था जो अब बढ़कर ढाई लाख करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि वह बेरी हल्के को रेल से जोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अब देश में 20 लाख रुपये तक का लोन युवाओं को बिना गारंटी के दिया जा रहा है, ताकि वह अपना काम कर सकें।

विजय संकल्प रैली में सतीश नांदल, राजपाल शर्मा, विक्रम कादयान, राजीव जैन, कैप्टेन भूपेंद्र, नीलम अहलावत व कर्नल राजेंद्र सुहाग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील

/सुनील