हिसार : वरिष्ठ साहित्यकार कमलेश भारतीय को साहित्य रत्न सम्मान

 


हिसार, 22 सितंबर (हि.स.)। साहित्यकार व हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय को नोएडा में आयोजित मरवाहा लिटरेरी फेस्टिवल में साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए साहित्य रत्न सम्मान प्रदान किया गया है। कमलेश भारतीय को यह सम्मान मरवाहा स्टुडियो व फिल्केम व पत्रकारिता संस्थान के संचलक संदीप मरवाहा ने रविवार को प्रदान किया। कमलेश भारतीय मूलत : पंजाब के नवांशहर के रहने वाले हैं पर पिछले 27 साल से हिसार मे रह रहे हैं। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के हाथों श्रेष्ठ कृति सम्मान, हरियाणा साहित्य अकादमी व पंकस अकादमी, जालंधर से श्रेष्ठ पत्रकारिता सम्मान और पंजाब के भाषा विभाग से वर्ष की सर्वोत्तम कथा कृति सम्मान सहित अनेक सम्मान मिल चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर