झज्जर: ईनामी बदमाश सागर उर्फ यमराज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
-दिल्ली पुलिस का एक लाख रुपये का इनामी बदमाश है सागर उर्फ यमराज
झज्जर, 5 सितंबर (हि.स.)। गैंगवार को चलते गत 23 अगस्त को जिले के बेरी में एक युवक की हत्या की वारदात के मामले में वांछित कुख्यात बदमाश सागर उर्फ यमराज को जिला पुलिस ने मंगलवार को गांव दुजाना के पास हुई मुठभेड़ में काबू कर लिया। बदमाश के पांव में गोली लगी है। वह दिल्ली और हरियाणा दोनों राज्यों की पुलिस का ईनामी बदमाश था।
कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना गिरोह के बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ के सहयोगी रहे सागर उर्फ यमराज की झज्जर जिला पुलिस को तलाश थी। वह गत 23 अगस्त को बेरी में हुई एक युवक की हत्या के मामले में भी वांछित था। इसके अलावा भी उसके खिलाफ अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीआईए बहादुरगढ़ को सागर के सोमवार की शाम को दुजाना में होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सीआईए की टीम ने दुजाना में सागर को घेर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश की तरफ से पुलिस की तरफ फायरिंग की गई तो पुलिस ने भी क्रॉस फायर किया। एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे वह भाग नहीं पाया और घायल हुए मोस्ट वांटेड बदमाश सागर उर्फ यमराज को सीआईए वन बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जयवीर की टीम ने काबू कर लिया। डीएसपी बेरी प्रदीप कुमार, सीआईए झज्जर व दुजाना थाना पुलिस ने भी बदमाश को काबू करने के लिए की गई कार्रवाई में सहयोग किया।
एसपी जैन ने बताया कि सागर दिल्ली के बवाना निवासी नीरज बवाना के बड़े बदमाश हिमांशु भाऊ के साथ जुड़ा हुआ रहा है। अनेक आपराधिक मामलों में अति वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा 100000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ हरियाणा ने 15000 रुपए का इनाम और झज्जर पुलिस की ओर से भी आरोपी को पकड़ने के लिए 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव