रेवाड़ीः प्रदेश में सडक़ तंत्र किया जा रहा मजबूतः लक्ष्मण यादव
-प्रदेशभर में 9410 किलोमीटर लंबी 4227 सडक़ों का मरम्मत कार्य जारी
रेवाड़ी, 4 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने सडक़ तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रादेशिक सडक़ उत्थान परियोजना शुरू की हुई है। इसके तहत प्रदेशभर में वित्त वर्ष 2025-26 में 4827 करोड़ रुपये की लागत से 9410 किलोमीटर लंबी 4227 सडक़ों के मरम्मत कार्य जारी है।
मंगलवार को सरकार द्वारा सडक़ों के नवनिर्माण, सौंदर्यकरण और सुधारीकरण के बारे में जानकारी देते हुए रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करीब 1069 करोड़ की लागत से निर्मित रेवाड़ी बाईपास को जनता को समर्पित कर रेवाड़ी शहर को जाम से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में यातायात को कम समय में और सुगम बनाने के दृष्टिगत सडक़ तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। जहां देशभर में नए-नए नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं, हरियाणा में प्रादेशिक सडक़ उत्थान परियोजना चलाकर सडक़ों के मुरम्मत के कार्य चलाकर दुरुस्त किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत वित्त वर्ष 2025-26 में 4827 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा के सभी जिलों में सडक़ों के मुरम्मत के कार्य तेजी से चल रहे हैं। प्रदेश में लगभग 212 करोड़ रुपये नई संपर्क सडक़ों के निर्माण पर खर्च तथा 66 किलोमीटर लंबाई की 28 संपर्क सडक़ों के निर्माण के लिए 36 करोड़ 18 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। इस तरह लगभग 286 करोड़ रुपये सडक़ों की विशेष मरम्मत पर खर्च तथा 1545 किलोमीटर लंबाई की 567 सडक़ों की विशेष मरम्मत के लिए 308 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
विधायक ने बताया कि रेवाड़ी सहित सोनीपत, अंबाला, हिसार, रोहतक आदि शहरों में परिवहन विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक वातानुकूचित बसें चलाई गई हैं, जो कि पर्यावरण अनुकूल है। आने वाले समय में लोगों की सुविधाओं के लिए बसों की संख्या को और भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सभी जिला सडक़ सुरक्षा समितियों को सडक़ सुरक्षा कार्य के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि आवंटित गई है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में भी सडक़ों के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे है। रेवाड़ी की सडक़ों के मुरम्मत कार्य के साथ-साथ सौंदर्यकरण भी करवाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला