रेवाड़ीः सफाई कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताः अंजना पंवार
रेवाड़ी, 10 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मियों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव के लिए वर्तमान केंद्र सरकार ने कई अनूठी पहल की है। सरकार का ध्येय है कि समाज की अंतिम पंक्ति में बैठने वाले सफाई कर्मचारी सम्मान से रहें। इसलिए हम सभी का भी दायित्व बनता है कि सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मानपूर्वक व्यवहार रखते हुए उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। स्वच्छ भारत बनाने के निर्धारित लक्ष्यों को इनके सहयोग के बिना पूरा नही किया जा सकता। वे शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि सफाई कमर्चारियों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक उत्थान व उनके पुनर्वास के लिए संबंधित विभाग सभी जरूरी कदम उठाएं। अंजना पंवार ने अधिकारियों से नगर परिषद, नगर पालिकाओं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत सीवरेज सफाई का मैनुअल कार्य पूरी तरह बंद है। इसलिए निर्देशों की अवहेलना कतई नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित एजेंसी अथवा निकाय द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को उनके आईकार्ड उपलब्ध कराए जाएं। जिसमें उनका ब्लड ग्रुप व पीएफ नंबर स्पष्ट रूप से अंकित हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाए। इस मौके पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना हेतु अधिकारियों को हिदायत दी और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में स्वच्छता के सिपाहियों की सबसे अहम भूमिका है, इसलिए उनके लिए निर्धारित नियमों की पालना के साथ-साथ उनकी सभी मूलभूत जरूरतों का भी ध्यान रखा जाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अन्य विभागों से अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला