रेवाड़ी में महिला वकील की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
रेवाड़ी, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले में रामगढ़-कुंभावास रोड पर मंगलवार को एक युवती की लाश बरामद हुई। मृतका की पहचान गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली सरिता (24) के रूप में हुई है। वह वकील थी और पटौदी कोर्ट में प्रैक्टिस करती थी। युवती का गला धारदार हथियार से रेता हुआ था। सूचना के बाद एसपी गौरव राजपुरोहित और डीएसपी सिटी पवन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रामगढ़-कुंभावास रोड पर नहर के नजदीक एक युवती की लाश पड़ी हुई है। सूचना के तुरंत बाद सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवती का गला हथियार से रेता हुआ था। एसएचओ ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना के बाद एसपी गौरव राजपुरोहित और डीएसपी सिटी पवन कुमार मौके पर पहुंचे।
परिवार के लोग सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंच गए हैं। परिवार के अनुसार सरिता मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गई थी। परिवार के लोगों का उससे संपर्क नहीं हुआ तो उसकी तलाश शुरू की गई। उनका कहना है कि बेटी के पति ने 7 महीने पहले ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला