रेवाड़ीः गांव सीहा स्कूल में मतदाता जागरूकता पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
रेवाड़ी, 4 सितंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव सीहा में बुधवार को मतदाता जागरूकता विषय पर विचार गोष्ठी, मतदाता जागरूकता रैली तथा मतदान संकल्प का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने की।
प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता तथा मतदान की निर्णायक भूमिका होती है। इसलिए हमें जागरूक रहकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट बेहद कीमती होती है। इसका सदुपयोग करके लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की जा सकती है। उन्होंने प्रेरक उदाहरण से वोट के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न एप्स की जानकारी भी दी। जिसमें सुविधा, केवाईसी, सी विजिल आदि शामिल रहे।
इसी प्रकार सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रचार टीम ने बुधवार को गांव फिदेड़ी, माजरा श्योराज, हांसाका, जोनावास, मसानी, रामगढ़, तीतरपुर व मीरपुर में पहुंचकर ग्रामीण मतदाताओं को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। प्रचार टीम ने ‘अपनी ताकत को पहचान-चलो हम सब करें मतदान’ व ‘प्रजातंत्र से नाता है-हम रेवाड़ी के मतदाता हैं’ का संदेश देते हुए ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोक गीतों, भजनों व मतदाता जागरूकता संकल्प दिलाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक कर मतदान का महत्व समझाया। एलबीपी दीपक कुमार, एमबीपी मदनलाल व सतबीर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिले के हर एक मतदाता को प्रेरित व जागरूक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए एक-एक मतदाता तक पहुंच कर उनके वोट की महत्ता और लोकतंत्र के महापर्व के बारे में जानकारी दी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला