रेवाड़ीः नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन रेवाड़ी से 7, कोसली से 2 व बावल से 1 प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

 




रेवाड़ी, 11 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के 15वें आम चुनावों के लिए जिले में बुधवार को 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से 5 उम्मीदवारों ने 7 प्रत्याशियों के रूप में नामांकन दाखिल किए। जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतीश यादव व उपमा यादव, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी सोमाणी विजय तथा प्रशांत व संजय शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

कोसली विधानसभा क्षेत्र से आरओ एवं एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव के समक्ष दो प्रत्याशियों आरती व मुकेश कुमार यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया वहीं बावल विधानसभा क्षेत्र में आरओ एवं एसडीएम बावल उदय सिंह के समक्ष आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी जवाहर ने अपना नामांकन दाखिल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि बुधवार तक जिला में बावल विधानसभा से 2, कोसली विधानसभा से 4 व रेवाड़ी विधानसभा से 12 उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र गुरूवार 12 सितंबर तक भरे जा सकते हैं। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छंटनी की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए विधानसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये है। उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों द्वारा 10 हजार रुपए से अधिक का चुनाव खर्च सभी स्थितियों में क्रॉस्ड अकाउंट पेयी चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस/एनईएफटी या चुनाव के उद्देश्य से खोले गए उम्मीदवार के बैंक खाते से जुड़े किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक मोड द्वारा करना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला