रेवाड़ीः समस्याओं का त्वरित समाधान ही सरकार की प्राथमिकता:लक्ष्मण सिंह यादव
रेवाड़ी, 29 दिसंबर (हि.स.)। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि सरकार व प्रशासन की प्राथमिकता है कि नागरिकों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। हर नागरिक को सरकारी सेवाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो इस उद्देश्य से जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में शिकायतों का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निदान कर रहे थे।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उपायुक्त अभिषेक मीणा के साथ समाधान शिविर में आये लोगों की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में आयोजित समाधान शिविर में विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे मौजूद रहकर आमजन की समस्या का निराकरण करते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सोच है कि हर वर्ग की समस्या को सुना जाए और उनका त्वरित समाधान किया जाए।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में आ रहे हैं और जिला प्रशासन समस्याओं के निदान को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। आमजन की समस्याओं को लेकर जिला के अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को अधिकारी पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं और साथ में समस्या की वर्तमान स्थिति भी पोर्टल पर अपडेट की जा रही है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में अब तक कुल 4597 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनमें से 3840 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है और लंबित 123 शिकायतों के समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, सीटीएम जितेंद्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला