रेवाड़ी को मिलीे आधुनिक ब्लड डोनेशन वैन,लग सकेंगे रक्तदान शिविर
रेवाड़ी, 20 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को आधुनिक ब्लड डोनेशन वैन सौंपी। आरती राव ने अपने रेवाड़ी आवास से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा नरेंद्र दहिया को यह वैन सौंपी। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने वैन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई वैन आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। इसमें एयर कंडीशनिंग की सुविधा के साथ ब्लड स्टोरेज, जांच और प्राथमिक चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की गई है। यह वैन विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तैयार की गई है, ताकि दूर-दराज के इलाकों में भी सुरक्षित और सुगम तरीके से रक्तदान शिविर आयोजित किए जा सकें।
नई वैन मिलने से अब शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हर मौसम में रक्तदान शिविर लगाना आसान होगा। वातानुकूलित वैन में रक्तदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे उन्हें आरामदायक माहौल में रक्तदान करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि ब्लड डोनेशन वैन में स्वच्छता और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया है। प्रत्येक रक्तदान के बाद उपकरणों को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही, रक्तदान से पहले और बाद में दाताओं के स्वास्थ्य की जांच भी वैन में ही की जाएगी। इससे रक्तदान प्रक्रिया और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनेगी। इस मौके पर रामपुरा के सरपंच नरेश यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला