रेवाड़ी: लिव-इन में रह रही युवती ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

 

रेवाड़ी, 17 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी में लिव-इन में रह रही 16 साल की युवती ने घर में लगे पंखे के हुक पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को उसकी लाश कमरे के पंखे से लटकी हुई मिली। लड़की के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय युवती सुबह जब घर से बाहर नहीं निकली तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं आने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। घटना के वक्त विवाहित घर में अकेली थी। युवती की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके स्वजन नागरिक अस्पताल पहुंचे। स्वजनों ने युवती की हत्या का आरोप लड़के पर लगाया है।

परिवार का कहना है कि युवक लड़की को करीब छह महीने पहले बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। तब से ही पूरा परिवार उस पर शादी का दबाव बना रहा था। युवक उसके साथ मारपीट भी करता था। इसे लेकर लड़की परेशान रहती थी। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला