रेवाड़ी में प्रदूषण स्तर बढ़ने पर ग्रेप-चार की पाबंदियां लागू

 


रेवाड़ी, 19 जनवरी (हि.स.)। रेवाड़ी में एक बार फिर से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आबाे हवा में घुला जहर शरीर में जाकर नुकसान पहुंचा रहा है। जिसकी वजह से उपायुक्त अभिषेक मीणा ने सोमवार को जीआरएपी-चार की पाबंदियां फिर से लागू कर दी हैं। सोमवार को रेवाड़ी का एक्यूआई 329 पार दर्ज किया गया।

उपायुक्त अभिषेक मीणा ने लोगों से अपील की है कि वे ग्रेप स्टेज-4 के अंतर्गत जारी नागरिक चार्टर का पूर्ण रूप से पालन करें और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में प्रशासन का सहयोग करें। वायु गुणवत्ता की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा आईएमडी, आईआईटीएम के पूर्वानुमानों के आधार पर आवश्यकतानुसार आगे निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में ग्रेप के संशोधित शेड्यूल को पूरे दिल्ली-एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। ग्रेप पर उप-समिति द्वारा आयोजित आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप स्टेज-4 के अंतर्गत सभी प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, जो पहले से लागू स्टेज-एक, दो एवं तीन के अतिरिक्त होंगी। उन्होंने कहा कि ग्रेप के स्टेज-एक, दो एवं तीन के अंतर्गत सभी उपायों को पूरे एनसीआर में संबंधित एजेंसियों द्वारा सख्ती से लागू, मॉनिटर एवं समीक्षा की जाएगी। सभी प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे निरंतर निगरानी रखें और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला