रेवाड़ीः हरियाणा में बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही हैः अशोक गहलोत

 


रेवाड़ी, 30 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आठ अक्टूबर काे हरियाणा में बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ओबीसी की असली लड़ाई लड़ रहे हैं। ओबीसी को उनका हक मिलना चाहिए। अशोक गहलोत सोमवार को रेवाड़ी विधान सभा से कांग्रेस के प्रत्याशी चिरंजीव राव की चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

गहलोत ने भाजपा की केंद्र और हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 8 तारीख को हरियाणा में बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है। गहलोत ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ओबीसी की असली लड़ाई लड़ रहे हैं। ओबीसी को उनका हक मिलना चाहिए। हरियाणा की सरकार ने साढ़े 9 साल तक ओबीसी समुदाय की बड़ी मांगों को दबाए रखा। जब चुनाव आए तो इन्हें ओबीसी समाज याद आया। लेकिन इस बार हरियाणा के ओबीसी समुदाय के वोटर इन्हें करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि आपके पड़ोसी राज्य राजस्थान में हमारी सरकार ने हर परिवार को 25 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा से कवर किया।

राजस्थान में कांग्रेस के शासन में तमाम वर्ग के लिए लाभकारी योजनाएं चलाई गई। लेकिन बीजेपी ने आते ही काफी सारी योजनाएं बंद कर दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर किसान, पहलवान और जवान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जाएगी। इसके अलावा महिलाओं को 2 हजार रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे। इस मौके पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, आरजेडी सांसद मनोज झा व योगेंद्र यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला