रेवाड़ीः सड़क हादसे में युवक की मौत

 

रेवाड़ी, 15 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरूवार को ट्रक की चपेट में आने से हलवाई के एक युवा कारीगर की मौत हो गई। मृतक की पहचान उतरप्रदेश निवासी 34 वर्षीय धमेंद्र के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक गुरूवार को भिवाड़ी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कापड़ी वास फ्लाइओवर के पास धुंध के कारण ट्रक ने ईको कार को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक एक कार से टकराया और बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क के पास बहरा हलवाई के पास काम करने वाले यूपी के कारिंदे को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के समय श्रमिक डिवाइडर के पास बहरा हलवाई की फास्ट फूड की रेहड़ी पर काम कर रहा था। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला