रेवाड़ीः जिला में विधानसभा आम चुनाव के लिए बनाए गए कुल 792 पोलिंग बूथः अभिषेक मीणा
रेवाड़ी, 22 अगस्त (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार रेवाड़ी जिला में पहली अक्टूबर को होने वाले 15वीं विधानसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। जिला रेवाड़ी में विधानसभा आम चुनाव के तहत कुल 7921 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। बावल में 257, कोसली में 276 तथा रेवाड़ी विस में 259 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने गुरूवार को बताया कि जिला चुनाव कार्यालय रेवाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेवाड़ी जिला में इस बार कुल 729572 वोटर बावल, कोसली व रेवाड़ी के विधायक का चुनाव करेंगे। रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र बावल, कोसली व रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 729572 है, जिनमें 381068 पुरूष, 348497 महिलाएं व 7 थर्ड जेंडर शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र अनुसार आंकड़ों पर नजर डालें तो बावल विस क्षेत्र में कुल 227896 मतदाता हैं, जिनमें 119002 पुरूष व 108894 महिलाएं, कोसली विस क्षेत्र में कुल 250168 मतदाता हैं, 130689 पुरूष, 119478 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा रेवाड़ी विस क्षेत्र में कुल 251508 मतदाता हैं, जिनमें 131377 पुरूष, 120125 महिलाएं व 6 थर्ड जेंडर हैं।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें पहली अक्टूबर को मतदान के दिन विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मतदान के दिन मतदाताओं को ग्राउंड फ्लोर प मतदान केंद्र, पेयजल, रैम्प की सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, रोशनी व बिजली की सुविधा, मेडिकल किट, मतदान केंद्र पर उचित छाया की व्यवस्था, स्थान व मार्गदर्शन के लिए उचित संकेतक सहित मतदाताओं का गर्मी, हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA