कैथल: भारी ठंड में सफाई कर्मचारियों ने खुले में बैठकर दिया धरना

 


यूनियन और अधिकारियों के बीच बनी सहमति को लागू न करने से नाराज थे सफाई कर्मचारी

कैथल,16 जनवरी (हि.स.)। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा और अधिकारियों के बीच मांगों को लेकर बनी सहमति को लागू न करने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को लघु सचिवालय में धरना दिया। सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम विज्ञापन भी दिया। धरने की अध्यक्षता जिला उप प्रधान नवाजा राम ने की और संचालन वीरभान को जाखौली ने किया। धरने में बोलते हुए

यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसाऊ राम ने कहा कि 51 दिन के लंबे आंदोलन के बाद 29 नवम्बर 2023 को विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में वार्ता हुई थी। वार्ता में ग्रामीण सफाई कर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव भेजने, 17 हजार रुपये मानदेय देने, 3 प्रतिशत सालाना मानदेय बढोतरी लागू करने तथा 60 साल के बाद 2 लाख रुपये सेवानिवृत्ति लाभ देने की सहमति बनी थी। यह भी सहमति बनी थी कि एक माह में इस पर कार्यवाही की जाएगी। लेकिन इस वार्ता को करीबन डेढ़ माह हो चुका है। अभी तक इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। जिसको लेकर सफाई कर्मियों में रोष बढ़ता जा रहा है।

सफाई कर्मी 4 फरवरी को कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित अन्य मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय आक्रोश रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे व 16 फरवरी को राज्य भर में एक दिवसीय काम छोड़ो हड़ताल करके जिला स्तर पर उपायुक्त/डीसीपीओ कार्यलयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगें। सफाई कर्मचारियों की मांग है कि 29 नवम्बर को बनी सहमति का तुरन्त नोटिफिकेशन जारी किया जाए। विधान सभा मे पॉलिसी बनाकर सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए। सभी ग्रामीण सफाई कर्मियों को बीडीपीओ के पे-रोल पर लिया जाए। मोबाईल ऐप से ऑनलाइन हाजरी की बजाय 5-6 गांवों का जोन बनाकर उसमें सुपरवाइजर लगाकर काम की देखरेख व हाजरी लगाई जाए। धरने में संजीव कुमार, नरेश कुमार, आजाद सिंह, सुमन देवी, सुनीता देवी, कमला देवी, शान्ती देवी, राजेश कुमार, इनकवार सिंह व रामपाल ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव