फतेहाबाद: रातभर डीसी कार्यालय के बाहर पड़ाव में डटे रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारी

 


अधिकतर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के पास नहीं है स्मार्ट फोन, कैसे लगेगी ऑनलाइन हाजिरी

फतेहाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे के पड़ाव पर बैठे ग्रामीण सफाई कर्मचारी बुधवार की रातभर उपायुक्त कार्यालय के बाहर डटे रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दो दिन से गांवों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने कामकाज भी ठप रखा। गुरुवार को 24 घंटे के इस पड़ाव का समापन हुआ।

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। पड़ाव की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन सम्बंधित सीटू के जिला प्रधान बलबीर सिंह ने की व संचालन जिला सचिव बेगराज द्वारा किया गया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मांगों को नहीं माना और उनके साथ किए गए जा रहे भेदभाव को खत्म नहीं किया गया तो ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन आंदोलन को तेज करने पर मजबूर होगी।

ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि 29 नवम्बर 2023 को हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक की अध्यक्षता में हुई बातचीत में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की अनेक मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन मानी गई मांगों को अभी तक लागू नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों में काफी रोष है।

ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर कर्मचारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है, इस पर तुरंत रोक लगाई जाए। क्योंकि अधिकतर ग्रामीण कर्मचारियों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, ऐसे में वे कैसे ऑनलाइन हाजिर लगा सकते हैं। पड़ाव को जिला वरिष्ठ उपप्रधान सुनील कुमार, उपप्रधान हरपाल धारसूल, कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह, दर्शन सिंह, अनिल कुमार, दर्शन सिंह, मोहन, जगदीश, ब्लाक प्रधान पवन, बाला देवी, कश्मीर कौर, दर्शना, कलावती सहित काफी संख्या में ग्रामीण सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव