कैथल: ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने जिलेभर में प्रदर्शन कर दिया धरना
कैथल, 8 नवंबर (हि.स.)। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कैथल में किए गए प्रदर्शन की अगुवाई ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान अजय पबनावा ने की। इसके अतिरिक्त ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में चीका, राजौन्द, ढांड और पूंडरी के बीडीपीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया।
कैथल में प्रदर्शन के दौरान यूनियन के जिला प्रधान अजय पर पबनावा ने कहा कि प्रदेश के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी 10 अक्टूबर से हड़ताल पर है। हरियाणा सरकार ने उनकी मांगों का समाधान करने की बजाय वेतन में एक हजार रुपए की मामूली से बढ़ोतरी करके उनके साथ मजाक किया है। वह न्यूनतम 26 हजार रुपए वेतन के लिए आंदोलन कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन