फतेहाबाद:19.94 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि में मिले 4957 करोड़

 


फतेहाबाद, 7 फरवरी (हि.स.)। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19.94 लाख किसानों को 4957 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 29.45 लाख किसानों को उनकी फसल खराब होने पर लगभग 7656 करोड़ रुपये के क्लेम दिये गये। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि किसानों व पशु पालकों के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।

उपायुक्त ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत 12 लाख किसानों के खातों में पिछले 7 सीजन में सीधे 88 हजार करोड़ रुपये की राशि डाली गई है। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत 71 हजार एकड़ क्षेत्र में धान की जगह वैकल्पिक फसलें बोने पर 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से लगभग 118 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में 17 नई स्थायी मृदा एवं जल परीक्षण तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों में 240 लघु मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा से फसल नष्ट होने पर अब तक वर्तमान सरकार में 11 हजार करोड़ रुपये किसानों को मुआवजा के रूप में दिए गए हैं। अक्टूबर 2023 से प्राकृतिक आपदा से फसल नष्ट होने पर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन