विश्व स्तरीय गोहाना जलेबी की दुकान पर फायरिंग, मालिक से मांगी दो करोड़ फिरौती
मातूराम जलेबी की दुकान पर बाइक पर सवार बदमाशों गोलियां चलाई, 12 खोल बरामद
दुकान पर दूध देने आया युवक गोली लगने से घायल
सोनीपत, 21 जनवरी (हि.स.)। गोहाना की पुरानी अनाजमंडी के पास मातू राम हलवाई की दुकान पर रविवार की सुबह अज्ञात युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर डाली। दुकान मालिक से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। फायरिंग में दुकान मालिक तो बाल-बाल बच गए लेकिन वहां दूध देने आया युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक दर्जन से अधिक खोल बरामद किए गए हैं।
हमलावरों ने जिस दुकान को निशाना बनाया है वह महिला पुलिस थाने के बेहद करीब है। शहर पुलिस थाना भी यहां से आधा किलोमीटर की दूरी पर है।
गोहाना में पुरानी अनाजमंडी के पास विश्व प्रसिद्ध मातू राम हलवाई की दुकान है। यह दुकान अलग तरीके से जलेबी बनाने के लिए मशहूर है। रविवार को यहां हलवाई जलेबी व अन्य मिठाई बना रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर बदमाश यहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
दुकान के मालिक और अन्य काम करने वाले भागकर छिप गए। सामान्य की भांति दुकान पर दूध डालने आया बिजेंद्र नामक युवक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे बाद में अस्पताल पहुंचाया गया। हमलावरों के निशाने पर दुकान के मालिक थे। यहां कई राउंड फायरिंग हुई। जिससे दुकान में रखे बर्तन छलनी हो गए।गोलियां चलाने के बाद बदमाश दुकान पर एक पर्चा फेंक गया है। दुकान के मालिक से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। यहां पांच साल पहले भी इसी तरह की वारदात हुई थी। जिसमें बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया था। दोबारा इस वारदात से गोहाना के दुकानदारों में दहशत बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /