सोनीपत: चोरों ने घर से 2.75 लाख रुपए नगदी चुराई
-दो दुकानों में भी चोरी हुई
सोनीपत, 7 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत शहर में चोरों ने घर की अलमारी में रखे 2.75 लाख रुपए नगदी चोरी कर ली है। चोरी की वारदात के समय मकान मालिक और अस्पताल में दाखिल पत्नी के पास गए हुए थे। इसके अलावा टीका कन्या कॉलेज के सामने की दुकानों में चोरी हुई है। पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोनीपत के सेक्टर 23 निवासी रिछपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी स्नेह लता को पैरालायसिस हो गया है। वह उसे शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां पर 26 दिसंबर से उसका इलाज चल रहा है। मंगलवार वह अपने बेटे आशीष के साथ स्नेह लता की देखभाल के लिए अस्पताल में गया था। वह मकान के दरवाजे व अलमारी काे ताला लगाना भूल गए। वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गया और अलमारी में से 2. 75 लाख रुपए चोरी कर लिए। मंगलवार की शाम को घर लौटे तो चोरी का पता चला। रुपए पत्नी के इलाज के लिए रखे गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोनीपत शहर में मंगलवार की रात को टीका राम कन्या कॉलेज के पास की दो दुकानों में चोरी हो गई। कालूपुर गांव के राजेश ने बताया कि उसकी फोटो स्टेट की दुकान टीका राम कॉलेज व पीएनबी बैंक के बिल्कुल सामने है। वह अपनी दुकान को शाम 7 बजे बंद करके चला गया था। सुबह जब दुकान पर आया तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ मिला। दुकान के लॉकर से चोर 5500 रुपए चोरी कर लग गए। राजेश ने बताया कि उसने चोरी की सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। तभी मालुम हुआ कि उसी के साथ एक और दुकान के शटर काे तोड़कर चोरी कर ली है। चोरी की दोनों वारदातों में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव