रोटरी क्लब ऑफ रोहतक हार्मनी ने ग्रामीण क्षेत्र में सफाई एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का लिया संकल्प

 


-ग्रामीणों ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को समस्या बारे करवाया अवगत

- सांसद ने मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारी को समस्या के समाधान के दिए निर्देश

रोहतक, 29 जुलाई (हि.स.)। रोटरी क्लब ऑफ रोहतक हार्मनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई व लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में क्लब के माध्यम से गांव घिलौड कला के ग्रामीण स्वच्छ पेयजल की मांग को लेकर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मिले और अपनी समस्या बारे अवगत कराया।

सांसद दीपेन्द्र ने मौके पर ही उपायुक्त को फोन कर जल्द समस्या के समाधान के निर्देश दिए और कहा कि सांसद कोटे से जितनी ग्रांट चाहिए, वह देने को तैयार है, लेकिन ग्रामीणों को हर हाल में साफ पानी मिलना चाहिए। रोटरी क्लब ऑफ रोहतक हार्मनी के अध्यक्ष हेमंत बख्शी ने बताया कि गांव का पानी पीने लायक नहीं है। जमीन के पानी में टीडीएस की मात्रा कहीं अधिक है तो कहीं कम है, जिसके कारण ग्रामीण बीमारियों का शिकार हो रहे है। कम टीडीएस वाला पानी पीने से जहां हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, वहीं अधिक टीडीएस वाला पानी पीने से विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियां हो सकती है। ऐसे में ग्रामीणों को साफ व शुद्ध पानी मिलना चाहिए। घिलौड़ कलां के ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि गांव में नहरी पानी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। नहर के साथ एक बूस्टर बनाकर गांव तक लाइन बिछाकर लोगों को साफ व स्वच्छ नहरी पानी उपलब्ध करवाया जाए।

रोटरी क्लब ऑफ रोहतक हार्मनी के अध्यक्ष हेमंत बख्शी ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने ग्रामीणों को साफ पानी उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया है। जब तक ग्रामीणों को नहरी पानी नहीं मिल जाता, तब तक उन्हें क्लब के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर गांव घिलौड़ निवासी लौरा खाप के प्रधान सुरेंद्र लौरा , मॉडल टाऊन एसोसिएशन के प्रधान अजय धनखड़, महेंद्र बत्रा , कुलदीप सिंधु , अनिल सहगल , सज्जन सिंह लौरा , अनिल दहिया , अशोक दलाल , कपीश खुराना , सरदार गुरमीत सिंह ,कुलदीप केडी , मनीष कुमार , सुमित सिंघल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA