पीकेश कुमार बने मिस्टर फतेहाबाद तो रोहतक के राहुल मिस्टर हरियाणा
फतेहाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। दी फतेहाबाद फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा सीनियर मिस्टर हरियाणा एवं मिस्टर फतेहाबाद बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा के सभी जिलों से बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया और अपनी बॉडी का शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर बार काउसिंल हरियाणा-पंजाब के को-चेयरमैन अमित राणा व समाजेसवी दलीप कुमार ने भाग लिया। एसोसिएशन के प्रधान नरेश सचदेवा एडवोकेट व महासचिव सुभाष आर्य ने आए हुए अतिथियों व बॉडी बिल्डरों का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया।
सुभाष आर्य ने बताया कि मिस्टर फतेहाबाद-2024 का खिताब गांव फुलां निवासी पीकेश कुमार ने जीता वहीं सीनियर मिस्टर हरियाणा का खिताब रोहतक के राहुल के सिर पर सजा। मैन फिजिक फतेहाबाद में मोहित नैन ने जबकि मैन फिजिक हरियाणा में रेवाड़ी के किरणदीप ने बाजी मारी। मैन एथलेटिक फिजिक में गुडगांव के दीपक ने जहां पहला स्थान हासिल किया वहीं वूमैन मॉडलिंग फिजिक में चण्डीगढ़ की गायत्री कालड़ा ने खिताब पर कब्जा जमाया।
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया और कार्यक्रम देखने पहुंचे युवाओं ने इन बॉडी बिल्डरों का उत्साहवर्धन किया। अंत में अतिथियों द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में यश कक्कड़, क्राउन होल्डर सप्लीमेंट द्वारा सभी बॉडी बिल्डरों को करीब 4 लाख रुपये मूल्य के सप्लीमेंट देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने शरीर और स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिम में भी हमें कुशल ट्रेनर के दिशा-निर्देशानुसार प्रैक्टिस करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन