रोहतकः नई सब्जी मंडी आढ़तियों ने की सांकेतिक हड़ताल
रोहतक, 20 दिसंबर (हि.स.)। नई सब्जी मंडी के आढ़तियों ने एक मुश्त मार्केट फीस के नए नोटिफिकेशन के विरोध में बुधवार को मंडी बंद करके सांकेतिक हड़ताल की। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर जल्द इस फरमान को वापिस नहीं लिया गया तो प्रदेश स्तरीय बैठक करके सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। नई सब्जी मंडी बंद होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ा, क्योंकि सब्जियों के दामों में एक दम से काफी वृद्धि हो गई।
नई सब्जी मंडी बंद होने के चलते बुधवार को लोगों ने लोकल विक्रेताओं से ही महंगे दामों पर सब्जियां खरीदीं। नई सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के महासचिव साहिल मगु ने बताया कि सरकार ने नए नोटिफिकेशन में स्लैब बनाकर एडवांस में आढ़तियों को मार्केट फीस भरने को कहा है, जिसमें बहुत सारी त्रुटियां है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है वह व्यापारी हित में नहीं है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में लिखित में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसी के विरोध स्वरूप हरियाणा सब्जी मंडी आढ़ती संघ के बैनर तले एक दिवसीय सब्जी मंडी बंद करने का निर्णय लिया था। अगर सरकार ने आढ़तियों की मांग को पूरा नहीं किया तो प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाकर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/सुमन/संजीव