रोहतकः कांग्रेस सरकार में सिर्फ मेरिट पर ही मिलेंगी दो लाख नौकरियांः हुड्डा

 




बीजेपी ने युवाओं को दी तारीख पर तारीख, कांग्रेस देगी ज्वाइनिंग पर ज्वाइनिंग

भाजपा के संरक्षण में गली-गली तक पहुंचा चिट्टे जैसा नशा

भाजपा महिला मोर्चा की राज्य उपाध्यक्ष नीना राठी व किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राठी कांग्रेस में हुए शामिल

रोहतक, 23 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस सरकार बनने पर सिर्फ मेरिट और पेपर के आधार ही 2 लाख पक्की भर्तियां की जाएंगी। कांग्रेस पेपर लीक और भर्ती माफिया का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा सोमवार को रोहतक में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीना राठी व किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राठी हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चैधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस में हुए शामिल। हुड्डा और उदयभान ने दोनों नेताओं का कांग्रेस में स्वागत किया और पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हार की बौखलाहट में बीजेपी सिर्फ और सिर्फ झूठ का सहारा ले रही है। बेरोजगार युवाओं को बरगलाने के लिए बीजेपी वाले अब 25 हजार नौकरी देने की बात कह रहे हैं। जबकि पूरे 5 साल ये सरकार भर्तियों को खुद भर्तियों को लटकाती रही। बीजेपी द्वारा कभी पेपर लीक, कभी सीईटी, कभी सीईटी के सिर्फ 4 गुणा तो कभी सोशियो-इकॉनोमिक अंकों के फेर में युवाओं को उलझाया गया। बीजेपी ने युवाओं को सिर्फ तारीख पर तारीख दी, लेकिन कांग्रेस उन्हें ज्वाइनिंग पर ज्वाइनिंग देगी। सारी भर्तियां पूरी पारदर्शिता, भर्ती विधान और बिना देरी के तय कैलेंडर के आधार पर होंगी। हुड्डा ने कहा कि खुद भाजपा खुद अपनी सरकार की नाकामी को स्वीकार कर रही है। इसीलिए वो कभी भी अपने साढ़े 9 साल के कार्यकाल और पूर्व मुख्यमंत्री का जिक्र तक नहीं करती। जबकि कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए भी अपने कामों के नाम पर वोट मांग रही है। कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश पर केवल 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था, लेकिन भाजपा सरकार ने बगैर कोई काम किए ही साढ़े चार लाख करोड़ का कर्ज प्रदेश पर चढ़ा दिया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ना बीजेपी के पास गिनवाने लायक पूर्व का कोई काम है और ना ही भविष्य का कोई रोडमैप। इसीलिए भाजपा ने कांग्रेस की गारंटियों को कॉपी करके अपना घोषणापत्र तैयार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल