रोहतकः केंटर ने ट्यूशन जा रही छात्रा काे कुचला, माैत

 

भिवानी चुंगी के पास हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक, 28 सितंबर (हि.स.)। भिवानी चुंगी के समीप हुए हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा ट्यूशन पढने जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस संबंध में केंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार विजय नगर निवासी रक्षिता शनिवार दोपहर को ट्यूशन पर जा रही थी। इसी दौरान छात्रा को सामने से आ रहे केंटर ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आपने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस ने षव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल