रोहतक:सुप्रीम काेर्ट की बनाई कमेटी में अपना पक्ष रखें किसान:विपुल गाेयल
विपुल गोयल ने कहा हरियाणा देश का एकमात्र राज्य जहां 20 फैसले एमएसपी पर खरीदी जाती
विपुल गोयल रोहतक सिविल अस्पताल में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे
रोहतक, 14 दिसंबर (हि.स.)। किसान आंदोलन के एक बार फिर से सक्रिय होने पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का बड़ा बयान सामने आया है। विपुल गोयल ने किसानों से संयम रखने की अपील करते हुए कहा कि यह मामला कोर्ट में है। यहां तक की कोर्ट ने कमेटी भी बनाई हुई है। किसान उस कमेटी के सामने अपना पक्ष रखें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार देश में सबसे ज्यादा एमएसपी देने वाला राज्य है। उन्होंने जल्द ही निकाय चुनाव होने की भी उम्मीद जताई है विपुल गोयल शनिवार काे रोहतक में कार्यक्रम में पहुंचे थे। प्रदेश में एक बार फिर से किसान आंदोलन की शुरुआत होने लगी है, ऐसे में तमाम नेता किसानों पर बयान देने से बचते हुए नजर आते हैं। रोहतक में एक कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने तो किसानों को संयम रखने की अपील की है।
विपुल गोयल ने कहा कि किसानों के लिए कोर्ट में कमेटी बनाई गई थी और उसी अनुसार किसानों को काम करना चाहिए। विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश देश का सबसे पहला ऐसा राज्य है जो 20 फसलों पर किसानों को एमएसपी की गारंटी देता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानो की सच्ची हितेषी सरकार है इसलिए किसी के बहकावे में न आकर किसान संयम से काम ले। साथ ही कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जनता आईना दिखा चुकी है ऐसे में उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है जिस तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि सरकार ऐसी फसलों पर एमएसपी दे रही है जो हरियाणा में पैदा ही नहीं होती इस सवाल के जवाब पर विपुल गोयल ने कहा बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है जबकि सरकार किसान हितेषी है।
उन्होंने राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के किसान आंदोलन में आए किसानों को नशेड़ी बताने पर भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि उनके बयान को मैंने नहीं सुना है और ना ही इस पर कोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है। विपुल गोयल ने प्रदेश में जल्द ही नगर निगम व निकाय चुनाव होने की बात कही है उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल