रोहतकःहरियाणा पुलिस में शामिल हुए 1265 रंगरूट
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सलामी लेकर दी बधाई
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनारिया में हुआ पास आउट परेड का आयोजन
मुख्यमंत्री बोले अपराधियों में खौफ और जनता में सहयोग की भावना को करेंगे मजबूत ये जवान
रोहतक, 24 जुलाई (हि.स.)। सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से 1265 पुलिस के जवान ट्रेनिंग कर पास आउट हो गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधावार काे आयाेजित पास आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। नायब सैनी ने पास आउट जवानों व उनके परिवार वालों को बधाई देते हुए कहा कि इन जवानों को अपराधियों के दिल में खौफ पैदा करना है और आम जनता के दिल में सहयोग व सेवा का भाव उत्पन्न करना है। बुधवार को सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बिना खर्ची बिना पर्ची के पारदर्शी तरीके से भर्तियां की है। भर्ती रोको गैंग इन भर्तियों को रोकने के लिए हर प्रयास करता है,लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहा है।
हरियाणा सरकार गरीब परिवार के बच्चों को नौकरी देने के लिए काम कर रही है, जो बच्चे आज पास आउट हुए हैं वे सभी गरीब परिवारों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश की पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए काम करने में लगी हुई है। ताकि आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ सके और जनता में यह विश्वास हो कि अब वह पूरी तरह से सुरक्षित है। केंद्रीय बजट पर भी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी बोले कि यह बजट गरीबों को मजबूत बनाने वाला, किसानों को सशक्त बनाने वाला, युवाओं को रोजगार देने वाला तथा देश के विकास की गति को बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा की 2047 के विकसित भारत की और कदम बढ़ाने वाला यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए वह केंद्र सरकार व वित्त मंत्री सीतारमण का धन्यवाद करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल शर्मा / संजीव शर्मा