सोनीपत: 18 साल से फरार डकैती के आरोपी की गिरफ्तारी
सोनीपत, 25 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के क्राइम यूनिट सेक्टर 3 की पुलिस टीम ने
18 साल से फरार डकैती के आरोपी सतनारायण उर्फ सत्ता को गिरफ्तार किया है, जिस पर 5
हजार रुपये का इनाम घोषित था।
सतनारायण, सोनीपत के कुंडली का निवासी है और 2007 में
एक ट्रक ड्राइवर को मारपीट कर लूटने की घटना में शामिल था। यह मामला 16 जनवरी 2007
को खरखौदा थाना में दर्ज किया गया था। पुलिस आयुक्त ने 19 अप्रैल 2024 को उस पर इनाम
घोषित किया था। क्राईम युनिट सैक्टर 3 सोनीपत के ईंचार्ज रविकांत ने रविवार काे बताया कि उन्हाेंने पुलिस टीम
के साथ मिलकर आरोपियो की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त 5 हजार रुपये के अठारह साल
से फरार ईनामी आरोपी सतनारायण उर्फ सत्ता निवासी कुण्डली जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया
है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा