कैथल: बुधवार को हरियाणा रोडवेज के चालक भी हड़ताल पर
हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने किया ऐलान
कैथल, 2 जनवरी (हि.स.)। हिट एंड रन कानून के विरोध में बुधवार को हरियाणा रोडवेज की बसें 3 घंटे तक बंद रहेंगे। हरियाणा रोडवेज के चालक इस दौरान हड़ताल कर नए कानून का विरोध करेंगे। हरियाणा राज्य परिवहन कैथल डिपो सांझा मोर्चा के आह्वान पर चालक व परिचालक 2 घंटे तक बस अड्डे में धरना देकर प्रदर्शन करेंगे।
सांझा मोर्चा के राज्य नेता कृष्ण किछाना, अमित कुमार, सुरेश कुमार, ज्ञान सिंह व सांझा मोर्चा कैथल डिपो प्रधान महावीर संधु, अमित कुंडू, शमशेर सिरटा, अनिल कुमार ने बताया कि नए कानून का यूनियन चालक हित मे विरोध करती हैं, क्योंकि इस बिल के लागू होने से देशभर का चालक बर्बाद हो जाएगा। इस बिल के लागू होने से चालको पर दोहरी मार पड़ेगी।अगर चालक घायल व्यक्ति को मानवता के तौर पर हस्तपाल में ले जाने की हिम्मत भी करता है तो उसको डर होता हैं कि वहां मौजूद आक्रोशित जनता उसे जान से न मार दे। अगर वाहन चालक मौके से भाग कर किसी प्रकार से अपनी जान बचाता है, तो उसे अब नया कानून के तहत 10 साल की सजा व 10 लाख जुर्माना होगा।
इस बिल में सजा व जुर्माना के डर से चालक मजबूरी में चालक की नोकरी छोड़ने पर मजबूर होंगे। वाहन संचालको को भी बहुत नुकसान होगा। यूनियन मांग करती हैं कि इस बिल को तुरन्त वापिस लिया जाए।अन्यथा यूनियन इस बिल के विरोध में आंदोलन चलाएगी। दिलबाग खरक, कृष्ण गुलयाना, सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार को 11 से 1 बजे तक सांझा मोर्चा के आह्वान पर कैथल डिपो के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी साथी दो घंटे धरना प्रदर्शन करके काले कानून का विरोध करके महाप्रबंधक के माध्यम से देश के गृह मंत्री के नाम ज्ञापन देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव