झज्जर : जल्द बनेगी नाहरा-मुकुंदपुर सड़क,विधायक ने शुरू करवाया निर्माण

 


झज्जर, 01 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून ने गुरुवार को गांव मुकुंदपुर में नाहरा नाहरी रोड से सरकारी स्कूल तक बनने वाली 560 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग टाइल सड़क निर्माण परियोजना का ग्रामवासियों की मौजूदगी में नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इसके निर्माण पर 33 लाख 87 हजार धनराशि खर्च होगी। इस सड़क के बनने से गांव के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

विकास कार्य के शुभारंभ अवसर पर विधायक राजेश जून का ग्रामवासियों ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया और लंबे समय से चली आ रही सड़क की मांग पूरी होने पर विधायक का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क गांव के विद्यार्थियोंए बुजुर्गों और किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

विधायक ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले मैटेरियल का प्रयोग किया जाएए ताकि यह सड़क लंबे समय तक टिकाऊ रहे और ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक राजेश जून ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में पूरे हरियाणा के साथ.साथ बहादुरगढ़ विधानसभा में भी विकास कार्य निरंतर गति पकड़ रहे हैं। क्षेत्र में रोजाना नई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन कर उन्हें जनसेवा को समर्पित किया जा रहा है। मौके पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि सरकार के सहयोग से मेरे एक वर्ष के कार्यकाल में बहादुरगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 95 प्रतिशत रोड नए बन चुके हैं और जो शेष सड़कें बची हैंए उन्हें भी अप्रैल या मई तक पूरा कर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज